एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
डोडियाली ग्राम पंचायत के अंतर्गत पचानवा गांव में नरेगा कार्य स्थल पर विधिक सेवा ने दी कोरोना वायरस के तहत जानकारी देकर जागरूक किया गया है ।विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना ने नरेगा श्रमिकों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा गया है व मास्क लगाकर कार्य स्थल व कार्य करने के लिए कहाँ गया । महात्मा गाँधी नरेगा योजना के कार्य करने वाले नरेगा श्रमिकों को श्रमिक हितों के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान की गईं ।जिसमें भवन निर्माण, श्रमिक कल्याण, हिताधिकारी पंजीयन, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, वही वर्तमान समय में देश में चल वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाने की हिदायत दी गई वहीं नरेगा कार्य स्थल पर साबुन से हाथ साफ करके भोजन करना चाहिए व घर पर साफ सफाई का पुरा ध्यान रखना चाहिए व । नरेगा मस्टरोल की जांच करने पर 40 श्रमिक उपस्थित रहे व छाया ,पानी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य बिमारीयों की दवाइयाँ भी श्रमिकों को उपलब्ध करवाई गई है इस अवसर पर सरपंच बलाराम देवासी,वार्डपंच हमीरसिह बालोत, सामाजिक कायर्कता नारायणलाल बारड़,भीमसिह,लक्ष्मणसिंह, गलबाराम सोलंकी समेत उपस्थित रहे ।