मनमाने दामों में बेची जा रही शराब, प्रशासन मौन

रेट चार्ट कही भी लगा हुआ नहीं,  शोशल डिस्टनसिंग की पालना भी नही करवाते ठेकेदार

टीकमा राम भाटी

भीनमाल/जालोर- स्थानीय शहरी क्षेत्र सहित पुनासा, निम्बावास, खानपुर, भरुडी, कोटकास्तान,  मोदरान, जुंजाणी में शराब के ठेकेदार लॉकडाउन का हवाला देते हुए अधिक राशि मे बिक्री करते हुए चांदी कर रहे है। किसी भी दुकान के आगे रेट चार्ट भी नही लगा रखा है। जिससे लोगों को अधिक राशि चुकानी पड़ रही है।
ग्रीन जॉन क्षेत्र में शराब की दुकानों को खोलने की छूट शाम 7 बजे तक ही है। लेकिन प्रशासन की मिलिभगति से देर रात्रि तक खुली नजर आती है कोई रोकने व टोकने वाला नही है।ज्ञात रहे कि 80 रुपये का पव्वा 150 से 200 ओर 110 का पव्वा 200 से 250 रुपये तक धड़ल्ले से बिक रहे है। वही 110 से 130 रुपये में मिलने वाली बियर के 200 से 250 रुपये तक वसूले जा रहे है। कोरोना जैसी महामारी के चलते शोशल डिस्टनसिंग का ध्यान रखना एवं व्यक्ति को दिन में एंट्री करते हुए एक बार ही शराब देने के नियमों की भी पालना भी नही हो रही है। राज्य में धारा 144 लागू होने और जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद भी दुकानदार शाखा (ब्रांस) खोलकर खुलेआम शराब बेचते हुए चांदी कूट रहे है।। कही ऐसा ना हो कि लोकडाउन व सरकारी गाइडलाइन की घज्जिया उड़ाते हुए यह ठेके वैश्विक बीमारी फैलाना का केंद्र बन जाये। प्रशासन को समय समय पर निगरानी करते हुए कार्यवाही करनी चाहिए।
और नया पुराने