हरियाली गांव मे आये चार परिवारों के 17 सदस्यों को किया होम क्वारेंनटाइन


एक आईना भारत । उम्मेदपुर 

 ग्राम पंचायत डोडीयाली के हरियाली गांव में मुंबई से आए 4 परिवार के कुल 17 सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया डोडियाली पीईईओ तगाराम घांची ने बताया की जैसे ही प्रवासियों के घर आने की सूचना मिलते ही बीएलओ संतोषदास के नेतृत्व में लालसिंह सिणली, भंवरलाल चौधरी, एएनएम रतन परिहार, पंचायत सहायक इन्द्रसिंह बालोत, जब्बरसिंह, ईश्वरसिंह बेदाना, रतनसिंह मालपुरा , किरणगर्ग, ललिता गोस्वामी, गोविन्द परिहार, कमलादेवी आदि कोर कमेटी के सदस्य उनके घर पहुंचकर थानाराम प्रजापत के परिवार के चार सदस्य, नरपत सिंह के चार सदस्य, डुगाराम के चार सदस्य व भंवरलाल के पांच सदस्यों को होम क्वारेंटाइन शपथ पत्र भरवाकर 28 दिन घर में रहने के आवश्यक निर्देश दिए।
और नया पुराने