जसवंतपूरा मे शनिवार वो तीन कोराना पॉजिटिव

जसवंतपूरा से घेवाराम पारीक की रिपोर्ट 
 


जसवंतपुरा के चाडपुरा आवासीय विद्यालय में क्वांरटाइन सेन्टर मे पति पत्नी भी निकलें कोरोना पाॅजिटीव ।कुछ दिन पहले ही अहमदाबाद से आए थे जसवंतपुरा के सभी कोरोना रोगी । जिले में सवेरे से 3 पॉजिटिव मामले आये सामने । कारलू गांव में एक बुजुर्ग के बाद 2 कलापुरा गांव में पति पत्नी कोरोना पॉजिटिव आये। कलापुरा निवासी कालूराम पुत्र डुंगराराम प्रजापत आयु(43) व भारती देवी पत्नि कालूराम प्रजापत आयु (40) की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कारलू गांव में पुलिस प्रशासन व चिकित्सा टीम मुस्तैद रही तथा गांव में कर्फ्यू लगाया गया तथा गांव के लोगों को घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेट हिमांशु गुप्ता ने जालौर जिले के जालौर जिले के जसवंतपूरा उपखण्ड के दो अलग  अलग गावों मे तीन कोरोना  पॉजिटिव मिलने पर कोवीड 19 से उत्पन्न महामारी को फैलने से रोकने के लिए तथा मानवीय जीवन की सुरक्षा  को मददेनजर रखते हुए भारतीय दंड सहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर उक्त  गांव कारलू  मे कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है उक्त क्षेत्रों मे कोरोना वायरस के सक्रमण की गंभीरता को देखते हुए उक्त गांवो की राजस्व सीमा की परिधी मे निवासरत समस्त व्यक्ति अपने आवास से बाहर आवागमन नहीं करेंगे गांव के व्यवसाहिक  व व्यापारिक प्रतिष्ठान व दैनिक आवश्यकताओ से सम्बंधित किराणा एवं जनरल स्टोर इत्यादि 
और नया पुराने