राजस्थानी अपनी जन्मभूमि के साथ साथ कर्मभूमि बैंगलोर में भी हेल्पिंग हैंड सोशियल सर्विसेज ग्रुप के साथ अपनी सेवा में जुटे हुए है

एक आईना भारत सिरोही संवाददाता

कैलाश नगर | के प्रवीण राजपुरोहित बैंगलोर में प्रवासियों व राजस्थानी समाज के  साथ मिलकर  हेल्पिंग हैंड सोसियल सर्विसेस ग्रुप के माध्यम से इस महामारी में बैंगलोर महानगर के चिकपेट एवं आस पास के क्षेत्र में पुलिसकर्मियों,सफाईकर्मीओ,व असहाय लोगो की सेवा का बीड़ा उठाया था और अपने राजस्थानी समाज के भामाशाहो के साथ मिलकर सामाजिक ग्रुप हैल्पिंग हैंड्स सोसियल सर्विसेस ग्रुप बैंगलोर के माध्यम से  प्रतिदिन पिछले 41 दिन तक 1500 लोगो के लिए भोजन व पानी के पैकेट पहुचाये गए है ओर अब सुखी खाद्य सामग्री दे रहे है । इस ग्रुप के कार्यकर्ता रूपेश सोलंकी, सोहनराज मेहता ,वरदीचंद देवड़ा कैलाश नगर ,किरण रावल,बिपिन बाफना,तिलोक देवासी,दिलीप सालेचा,गुमान सिंह दासपा,किरण शर्मा, नेनाराम राजपुरोहित,विनय चोपड़ा, एवं अन्य बन्धु पूर्ण निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से सेवा दे रहे है ।

और नया पुराने