अपने परिवार के सदस्यों के साथ पोस्टर के माध्यम से दिया संदेश . . . हमारी तरह आप भी घर में रहे सुरक्षित

एक आईना भारत बाड़मेर
प्रवीणसिंह राजपुरोहित



ओसियां । हमारी तरह आप भी घर में दूरी बनाकर सेफ्टी रहे अन्यथा कोरोना महामारी का संक्रमण किसी को भी हो सकता है । भावना ने बताया कि अपने सभी सेवड़ परिवार के साथ 16 सदस्यों ने एक पोस्टर के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि हमारी तरह घर में रहें और इस कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने में मदद करें ।  भावना , भावना छंगानी, विनोद, स्वरुप,  जबर सिह, हनुमान सिह, विरेन्द्र, कुमकुम, मिनाक्षी, प्रवीण, कलपेश, कंचन, रविन्द्रसिह,  मनीषा, प्रहलाद, रेखा ने सभी को रुक जाओ अपने घरों में, देश को राख मत होने दो का संदेश दिया है ।

और नया पुराने

Column Right

Facebook