बिजली कटौती से रोजेदार परेशान,विभाग कर रहा है आराम

बिजली कटौती से रोजेदार परेशान,विभाग कर रहा है आराम

एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित



बिजली की आखं मिचौली का खेल जारी विभाग बेपरवाह

सिवाना :- कस्बे में लगातार अघोषित विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा हैं।वही विद्युत कटौती से रमजान के महीने में रोजेदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।वही कस्बे के बालोतरा रोड़ व देवन्दी रोड़ पर लगातार हो रहे विधुत फाल्ट एंव अन्य तकनीकी खराबियों से विधुत कटौती के चलते लोग काफी परेशान है  तो वही दिन भर बार-बार बिजली कटोती होने से परेशानी बनी हुई है!इस भीषण गर्मी के मौसम में भी बिजली विभाग की विधुत आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गयी है, कस्बे के कई इलाकों में बिजली की आंख मिचौनी का खेल बदस्तूर जारी है प्रतिदिन बार-बार अघोषित बिजली बड़ी समस्या बनी हुई है। 

*इनका कहना है*

"रमजान के पवित्र माह में बिजली की कटौती के कारण इस भयंकर गर्मी में रोजेदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के जेइएन साहब को अगवत कराया था की सिवाना से कुशीप की लाइन बालोतरा रोड़ पर दिन में चार से पांच बार लाइन फॉल्ट होने के कारण चली जाती जिसके चलते रोजेदारो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इस समस्या को लेकर कहीं बार सम्बधित विभाग अधिकारी कोअवगत कराया पर कोई समस्या का समाधान नही होने पर मैने एक्स ए एन साहब को कही बार फोन किया परन्तु फोन उठाने का परहेज नही कर रहे है

*राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा प्रदेश महासचिव निजा़म खान*



"हमारी जानकारी में आया है कि बालोतरा और देवन्दी रोड़.पर दिन मे चार पांच बार फोल्ड की वजह से बिजली कटौती हो रही है  इस समस्या का निस्तारण  बहुत ही जल्द किया जाएगा"   

*नरपतसिंह चारण जेईएन सिवाना*
और नया पुराने