एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
खेतेश्वर राजपुरोहित समाज भवन सोजत के पूर्व अध्यक्ष,युगपुरुष भूतपूर्व सरपंच रूपावास,एवम् कांग्रेस पार्टी के पूर्व पाली जिलाध्यक्ष हीरसिंह राजपुरोहित रूपावास की आज पंचम पुण्यतिथि पर युवाओं ने अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि अर्पित की हीरसिह का जीवन शुरू से शिक्षा कि ओर था, इन्होंने तक़रीबन १९४६ मे एल॰एल॰बी॰ कि शिक्षा जोधपुर से हासिल कर ली थी, उसके बाद बहुत से किसान हितैषी आन्दोलनों में अहम भुमिकाए निभाई,चाहै १९५२ में नागौर में पंचायती राज कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू के सामने किसान हितों का अपना भाषण हो या इंदिरा गाँधी को सोजत सिटी में आने पर अपने क्षेत्र के विकास की बात, उनका जीवन हमेशा अपने गाँव के विकास कि और हि रहा । अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा, शिक्षा सारथी, सादगी भरा जीवन जीने वाले उच्च विचार,आधुनिक रुपावास के निर्माता एवं रुपावास को एकता के सूत्र में बांधने मे जो कार्य किये उसे पुरा गाँव आपके योगदान को हमेशा याद करेंगा। आपका जीवन हमेशा प्रेरणा देता है । इस मौके पर, प्रवीण सिंह, विनोद सिंह, उज्जवल राजपुरोहित,देवीसिंह, सुगन सिंह,उपस्थित रहे
सोजत कुलदीप सिंह
खेतेश्वर राजपुरोहित समाज भवन सोजत के पूर्व अध्यक्ष,युगपुरुष भूतपूर्व सरपंच रूपावास,एवम् कांग्रेस पार्टी के पूर्व पाली जिलाध्यक्ष हीरसिंह राजपुरोहित रूपावास की आज पंचम पुण्यतिथि पर युवाओं ने अश्रुपूरित श्रृद्धांजलि अर्पित की हीरसिह का जीवन शुरू से शिक्षा कि ओर था, इन्होंने तक़रीबन १९४६ मे एल॰एल॰बी॰ कि शिक्षा जोधपुर से हासिल कर ली थी, उसके बाद बहुत से किसान हितैषी आन्दोलनों में अहम भुमिकाए निभाई,चाहै १९५२ में नागौर में पंचायती राज कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू के सामने किसान हितों का अपना भाषण हो या इंदिरा गाँधी को सोजत सिटी में आने पर अपने क्षेत्र के विकास की बात, उनका जीवन हमेशा अपने गाँव के विकास कि और हि रहा । अपना सम्पूर्ण जीवन समाजसेवा, शिक्षा सारथी, सादगी भरा जीवन जीने वाले उच्च विचार,आधुनिक रुपावास के निर्माता एवं रुपावास को एकता के सूत्र में बांधने मे जो कार्य किये उसे पुरा गाँव आपके योगदान को हमेशा याद करेंगा। आपका जीवन हमेशा प्रेरणा देता है । इस मौके पर, प्रवीण सिंह, विनोद सिंह, उज्जवल राजपुरोहित,देवीसिंह, सुगन सिंह,उपस्थित रहे