गायक कलाकार कर रहे हैं लोगों को जागरूक

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह



वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सरकार की ओर से लगाए गए लोकडाउन के समय मे सोजत क्षेत्र के गागुड़ा गाँव के राहुल वैष्णव ने अपने शोशल मीडिया प्लेटफार्म गागुड़ा नगरी पर ,लोकडाउन मैं सरकार द्वारा  जारी नियमों का पालना करते हुए  अपने निजी शोशल मीडिया प्लेटफार्म गागुड़ा नगरी पर हर रोज भजन कलाकारों को अपने पेज पर निमंत्रण देकर ऑनलाइन भजनों की प्रस्तुति करवा रहे है,ओर इसमे अन्य क्षेत्र,राज्य व भारत से बाहर बैठे प्रवासीयो को भी सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन भजन  सुनाते हैं और कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए जागरूक करते हैं!,इस मोके,मदनदास वैष्णव मोगड़ा, देवीदास वैष्णव उदीलयावास,व अन्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं
और नया पुराने