सोजत रोड.
कस्बे के तेरापंथ भवन में रविवार को प्रवचन करते राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने कहा कि तन मन धन से की गई सेवा सर्वश्रेष्ठ दान की श्रेणी में आता है।
जो सेवा और दान के प्रसंग को प्राप्त करके अपने आप को सौभाग्यशाली मानता है लेने वाले का अपना उपकार मानता है उसका दान अनंत गुना फलता है ।उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने दानवीर भामाशाह सम्मान समारोह को संबोधित करते कहा।
मुनि कमलेश ने कहा कि तन मन धन से सेवा करने वाले समाजसेवी भी किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है । जिन्होंने मौत के मुंह में जाकर जनता की सेवा की है।
उन्होंने ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संकट के दौर में खून पसीने से सिंचित कमाई को देशवासियों की सेवा में लगाने वाले मानो देवदूत बनकर हमारे बीच आए हैं ।अपने प्राणों की परवाह न करते हुए गली-गली घर-घर जाकर जो निस्वार्थ सेवा ही दी है ।उनका जितना अभिनंदन किया जाए उतना कम है।
जैन संत ने कहा कि दुखी पीड़ित आत्मा को अनदेखा करके धर्म और परमात्मा की भक्ति करना मुर्दे को श्रृंगार कराने के समान है।
राष्ट्रसंत ने बताया कि छोटे छोटे बालक अपनी गुल्लक में से रुपए दान करते देख मन अभिभूत हुआ। विदेशों में रहे भारतीयों ने भी सेवा और दान के सहारे हिंदुस्तान का नाम रोशन किया बहुत बधाई के पात्र हैं।
सोजत रोड में 2 महीने मैं सेवा भारती ने 910 kit 2400 मास्क करीब इक्कीस हजार जनता को भोजन वितरण। सोजत रोड प्रवासी जैन संघ चेन्नई 205 kit और पौने दो लाख की खाद्य सामग्री जैन संघ सोजत रोड 325 2 kit महीने से पशुओं की सेवा।जैन बिल्डर संस्थान 800 किट, एक पहल आपकी सेवा संस्थान 630 kit 4000 किलो सब्जी का वितरण,ग्राम पंचायत सरपंच 133 kit 25 क्विंटल आटा,ग्राम वासियों ने 1000 कीट ,अंजुमन सेवा संस्थान ने भी सेवा का लाभ लिया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ सोजत रोड की ओर से सभी का अभिनंदन समारोह राष्ट्र संत के सानिध्य में आयोजित किया गया । मंत्री कुशाल चंद जैन ने आभार व्यक्त किया घनश्याम मुनि ,अरिहंत मुनि, धैर्य मुनि, कौशल मुनि, प्रशांत मुनि ने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News