जिले में दो दिन से लगातार रात में हो रही है बारिश

तेज हवा के कारण विधुत बिजली के पोल व तार टूटने का डर
वही बारिश के साथ साथ तेज हवा और बादलों में गरजती बिजली

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

सिरोही | जिले में रविवार रात को मौसम एक बार फीर पलटा और दूसरी बार रात को तेज हवाओं के साथ कही जगहों पर पौन दो घंटे से ज्यादा हुई बारिश सड़कों पर बहने लगा पानी, बारिश के पहले ही दिन में तेज धूप और शाम को बादल छाए रहने से रात को तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण बिलजी कटौती के को लेकर लोगों को परेशानी भी हुई । इधर,बारिश से लोगो को गर्मी से भी राहत दिलाई । बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। जानकारी के अनुसार समीपवर्ती गोयली, जावाल,मांडाणी, ओड़ा सवली कैलाशनगर, झाड़ोलीवीर, मनादर, जुब्लीगंज समेत क्षेत्र में रविवार रात को तेज मुसलाधार बारिश हुई।

और नया पुराने