एक आईना भारत
नावां सिटी/ कुचामन सिटी आज न्यू माॅडर्न स्कुल कुचामन सिटी की छात्रा सोनू कुमावत पुत्री चुन्रीलाल जायसवाल ने अपने जन्मदिन के मौके पर कोरोना वैश्विक महामारी के चलते हुए एवं लाॅक डाउन के चलते आज ग्राम पंचायत खारियां के सरपंच देवीलाल दादरवाल को 50 मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध करवाये छात्रा सोनू कुमावत ने बताया कि यह मास्क एवं सेनेटाइजर कोरोना के कर्मवीरो के लिए मेंने उपलब्ध करवाये है छात्रा सोनू कुमावत की यह पहल सहारनिय है वहीं सरपंच ने छात्रा सोनू कुमावत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं एवं आभार व्यक्त किया छात्रा सोनू कुमावत ने कहा है कि हमें प्रशासन का पुर्ण सहयोग करना चाहिए और पुलिस प्रशासन के आदेशों की पालना भी करनी चाहिए
![]() |
छात्रा सोनू कुमावत ने अपने जन्मदिन पर बांटे मास्क व सेनेटाइजर
|