प्रवासी राजस्थानियों को घर वापसी के लिए निजी बसों और निजी वाहनों को अनुमति जारी करे सरकार - डॉ विवेक माचरा

एक आईना भारत
नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती


प्रवासी राजस्थानियों को घर वापसी के लिए  निजी बसों और   निजी वाहनों को अनुमति जारी करे सरकार 

श्रीडूंगरगढ़ अंचल के युवा लीडर डॉ विवेक माचरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि प्रवासी राजस्थानियों को वापिस सकुशल घर वापसी के लिए अन्य राज्यों की तर्ज पर निजी बसों और वाहनों को त्वरित प्रभाव से
 अनुमति पास जारी करे । डॉ विवेक माचरा ने सरकार से मांग की है कि  आपस में समन्वय और स्वयं के खर्चे से वापिस घर आने के लिए निजी बसों का किराया वहन करने वाले श्रमिकों को निजी बसों और वाहनों से आने की अनुमति नहीं मिल रही है , जिनको सरकार स्वयं की नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए राज्य से अन्य राज्यों में जाकर प्रवासियों को लाने की अनुमति प्रदान करे । डॉ विवेक माचरा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ विधानसभा के हजारों युवा और परिवार अन्य राज्यों में परेशानी का सामना कर रहे हैं , उनमें से जो स्वयं की व्यवस्था से घर आना चाहते हैं उनको सरकार उचित स्वास्थय परीक्षण के बाद घर वापसी हेतु अनुमति पास जारी करे । डॉ विवेक माचरा ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द प्रवासी राजस्थानियों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए 
और नया पुराने