चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत
चाकसू/ अशोक प्रजापत उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत राडोली में शनिवार को दूसरे दिन भी श्रमिक धरना दिया मौके पर पंचायत समिति विकास अधिकारी पहुंचकर कार्य का आश्वासन दिया जिससे राडोली के ग्रामीण जिनमें से कुछ राडोली के व्यक्तियों को ग्राम पंचायत के मनरेगा के कार्य पर नियोजित कर दिया था उनकी मांग थी कि हमको हमारे गांव में ही कार्य दिया जावे।साथ ही कुछ ग्रामीणों का कहना था कि कहीं व्यक्तियों को लगातार काम दिया जा रहा है हमको कार्य क्यों नहीं दिया जा रहा है इन सभी समस्याओं को लेकर कुछ ग्रामीण भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र ग्राम पंचायत राडोली पर आकर बता रहे थे।इस संबंध में बृजेंद्र सिंह धाकड़ विकास अधिकारी पंचायत समिति चाकसू मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा जो लोगं रोजगार चाहते है उन्हें दिया जावेगा ।इस संबंध में कई 22 अप्रैल 2020 को उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पंचायत समिति चाकसू आए और उसी समय निर्देश दिए गए थे कि सभी को रोजगार दिया जाए उनकी पालना में आज दिनांक 23मई2020 को पंचायत समिति चाकसू क्षेत्र में कुल 5649 श्रमिक नियोजित है साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में 200 श्रमिक लगाने के निर्देश हैं ग्राम पंचायत राडोली में आज 171 श्रमिक नियोजित के पर्याप्त कार्य स्वीकृत भी है और भी आवश्यक होने पर कार्य स्वीकृत करवायें जाएंगे। साथ ही ग्रामीणों ने कनिष्ठ सहायक सोहन लाल सैन की कार्य करने की शिकायत दी गई।तो सोहन लाल सैन की जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पंचायत सहायक जो राजीव गांधी सेवा केंद्र के कंट्रोल रूम पर ड्यूटी करता है उसको कहा गया कि पंचायत के कार्यों में अनावश्यक दखल कर पक्षपात न करें।अर्थात विद्यालय में अपना कार्य करें साथ ही सभी ग्रामीणों को समझाइश की गई जिनके नाम मस्टररोल में नहीं है विकास अधिकारी ने बताया कि आगे आने वाले पखवाड़े में पहले उनको प्राथमिकता दी जाएगी।मौके पर कोटखावदा थाना का जाब्ता भी मौजूद था।
Tags
ahore
badmer
chaksu
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
Jaipur
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News