जवाई की सप्लाई बंद, तखतगढ़ में स्थानीय कुओं से मिलेगी पानी की राहत
रिपोर्ट – सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़
तखतगढ़। नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट गहराने लगा है। साण्डेराव स्थित फिल्टर प्लांट, जो तखतगढ़ सहित 14 गांवों को जवाई बांध से पेयजल सप्लाई प्रदान करता है, वहां जवाई नहर का जलस्तर अत्यंत कम हो चुका है। इसके परिणामस्वरूप जवाई पाइपलाइन में पानी का गेज अचानक घट गया और फिल्टर प्लांट पर जवाई जल की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है।
जलदाय विभाग के अनुसार, 19 नवम्बर 2025 को तखतगढ़ शहर तथा सभी 14 गांवों में नियमित जलापूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने बताया कि जवाई नहर में पानी का बहाव सामान्य होने तक आपूर्ति पुनः शुरू करना संभव नहीं है।
स्थानीय कुएँ से मिलेगी राहत
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने अस्थायी राहत प्रदान करते हुए कहा है कि तखतगढ़ नगर में स्थानीय कुएँ को अस्थायी रूप से सक्रिय कर पानी उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे नागरिकों को सीमित मात्रा में ही सही, परंतु पेयजल की आपूर्ति मिल सकेगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पानी टैंकरों व सप्लाई लाइनों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा।
इन गांवों में रहेगी जलापूर्ति प्रभावित
दुजाना, बलाना, गुडिया, गोगरा, राजपुरा, खिलाड़ा, खागड़ी, बागड़ी, कोसेलाव, पावा, बसंत, हिगोला, नवाखेड़ा और सिंदरू सहित कुल 14 गांवों में पूर्ण या आंशिक रूप से संकट बना रहेगा।
विभाग ने की संयमित उपयोग की अपील
उपखण्ड तखतगढ़ (पाली) के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता ने आमजन से अनुरोध किया है कि
— स्थिति सामान्य होने तक पानी का अत्यंत संयमित उपयोग करें
— गैर-जरूरी कार्यों में पानी की बर्बादी से बचें
— आवश्यकता पड़ने पर विभागीय हेल्पलाइन पर संपर्क करें
जलदाय विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि जवाई नहर में जलस्तर बढ़ने के बाद ही फिल्टर प्लांट की सप्लाई पूर्ववत बहाल हो सकेगी। फिलहाल प्रशासन और विभाग स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है।