जवाई नहर बंद रहने से तखतगढ़ और 14 गाँवों में जल संकट गहराया

जवाई नहर बंद रहने से तखतगढ़ और 14 गाँवों में जल संकट गहराया

– रिपोर्ट : सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़

तखतगढ़।
जवाई नहर में पानी की आपूर्ति बंद होने के कारण तखतगढ़ उपखण्ड में पेयजल संकट गहरा गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) तखतगढ़ के कनिष्ठ अभियंता मेजर सिंह द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार, 19 नवम्बर 2025 को जवाई नहर तथा जवाई मुख्य पाईपलाइन में पानी बंद रहने से साण्डेराव फिल्टर प्लांट पर जलापूर्ति पूर्णतः ठप हो गई है।

फिल्टर प्लांट बंद होने से तखतगढ़ शहर सहित 14 गाँवों में कल की नियमित जलापूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने बताया कि फिल्टर प्लांट की सप्लाई जब तक बहाल नहीं होती, तब तक तखतगढ़ नगर में पेयजल वितरण स्थानीय नलकूपों के माध्यम से किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।


🔶 जेल प्लांट बंद होने के कारण

PHED के अनुसार—

  • जवाई नहर में प्रवाह रुकने से प्लांट तक पानी पहुँचना बंद हो गया।

  • मुख्य पाईपलाइन में मरम्मत एवं सफाई कार्य के चलते सप्लाई अस्थायी रूप से रोकी गई है।

  • नहर से मिलने वाली सप्लाई रुकने पर फिल्टर प्लांट स्वतः बंद करना पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही नहर एवं पाईपलाइन में पानी का प्रवाह सामान्य होगा, सप्लाई व्यवस्था पुनः शुरू कर दी जाएगी।


🔶 इन 14 गाँवों की जलापूर्ति भी होगी प्रभावित:

  1. दुजाना

  2. बलाना

  3. गुडिया

  4. गोगरा

  5. राजपुरा

  6. खिमाड़ा

  7. खागड़ी

  8. बागड़ी

  9. कोसेलाव

  10. पावा

  11. बसन्त

  12. हिंगोला

  13. नवाखेड़ा

  14. सिंदरु

इन सभी गाँवों में अगले 24 घंटे तक पानी की कमी का सामना करना पड़ सकता है।


🔶 विभाग ने अपील की

सहायक अभियंता PHED, तखतगढ़ ने ग्रामीणों और नगरवासियों से अपील की है कि—

  • पानी का सदुपयोग और संयमित उपयोग करें

  • सप्लाई बहाली तक अनावश्यक खपत से बचें

  • स्थानीय नलकूपों से दी जा रही सप्लाई के दौरान सहयोग करें

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि विभाग पूरी निगरानी में है और स्थिति सामान्य करने के लिए कार्य तेजी से चल रहा है।

और नया पुराने

Column Right

Facebook