एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी श्री राजपुरोहित रघु सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भरत सिंह राजपुरोहित अगवरी ने एक बार फिर तीन बहनों का इकलौता भाई मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की सीबीआई से जांच करवाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री से मांग की है राजपुरोहित ने बताया कि मनोहर सिंह पुत्र प्रकाश सिंह राजपुरोहित राजपुरोहित निवासी नेतरा जिला पाली जो फालना कोचिंग क्लासेज में पढ़ने के लिए स्कूल से दिनांक 23 नवंबर2016 को सुबह 6:00 बजे गया था स्कूल से पढ़ाई करके 11:30 बजे वापस निकला था जो स्कूल बस तक नहीं पहुंचा बीच रास्ते में ही उसका अपहरण हो गया उसकी f.i.r. मनोहर के परिवार द्वारा पुलिस थाना पुलिस थाना में 152 पर दर्ज करवाई गई उस मामले की सर्वप्रथम जांच उप अधीक्षक सुमेरपुर को दी गई थी अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख की मांग भी की थी राजपुरोहित समाज और जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद सीआईडी की जांच भी शुरू की गई थी लेकिन उसके बावजूद भी मनोहर का अभी तक सुराग नहीं लगा जिससे मनोहर के परिजनों और सतीश कॉम में भारी रोष व्याप्त है जिसके लिए आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने दो बार जयपुर विधानसभा में मुद्दा भी उठाया गया था और सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने भी विधानसभा में विधानसभा में मनोहर अपहरण मामले की जांच के लिए मुद्दा उठाया था लेकिन उस बात को भी 6 से 7 माह बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान सरकार ने मनोहर का सुराग नहीं लगाया है और मनोहर के माता-पिता और तीनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल है ऐसे संवेदनशील मामलों में भी मुख्यमंत्री द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करना बहुत बड़ी विडंबना है मनोहर के माता-पिता की ओर देखते हुए और इस कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए 42 माह से लापता मनोहर के लिए जल्द से जल्द सीबीआई जांच की सिफारिश करें जिससे तीन बहनों का इकलौता भाई अपने माता-पिता तक पहुंच सके
Tags
agawari
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News