शुक्रवार को वराल में चौथा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया उपखंड मजिस्ट्रेट ने पहले से ही कर्फ्यू लगा रखा है गांव में

कालन्द्री थाना हल्का के कुल 9 गांव में 24 पॉजिटिव केस,पांच ठिक होकर लौटे घर

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालन्द्री | निकट के वराल गांव में शुक्रवार को एक और कोरोना पोजिटिव केस सामने आया है और वराल में कोरोना संक्रमित की संख्या चार हो गई । वराल गांव में पहले से ही उपखंड मजिस्ट्रेट हसमुख कुमार ने जीरो मोबिलिटी श्रेत्र निषेधाज्ञा घोषित कर कर्फ्यू लगा रखा है। तथा पुलिस दिन-रात मुस्तैद है। सिरोही उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार ने बताया की अभी तक सिरोही उपखंड क्षेत्र में कुल 54 पॉजिटिव मिले।कालन्द्री पुलिस थानाधिकारी प्रभूराम ने बताया की कालन्द्री थाना हल्का के कुल 9 गांव में 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 5 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार ने बताया की जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 147 हुई जबकी 18 मरीज ठीक हुए हैं ।कालन्द्री पुलिस थानाधिकारी प्रभुराम लगातार क्षेत्र के गांवो की मानिटरिंग कर रहे हैं साथ ही उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार लगातार क्षेत्र में दौरा कर लोगों को महामारी को लेकर जागरूक कर सोशल डिस्टेन्स की पालना करने व अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। मेडिकल टीम के साथ कोरोना वाॅरियरस लगातार गांव में सेवा दे रहें हैं । सरपंच गीरजा कंवर देवड़ा, समाजसेवी भवानीसिह देवड़ा,वार्ड पंच अरविंद चारण, समाजसेवी जगदीश माली, एएनएम रेखा चौहान,पटवारी जेटुसिह आदी लगातार सेवाएं दे रहें हैं वही पुलिस बल दिन-रात मुस्तैद है ।

और नया पुराने