जसवंतपूरा पंचायतसमिति के सावीधर मे (coronavirus) संकट से ज्यादा पेयजल संकट गहराता जा रहा

 है. लोगों को गर्मी के मौसम में पेयजल की परेशानी सताने लगी है. दरअसल, सावीधर में पेयजल की सप्लाई नहीं होने से इलाके के लोग परेशान हैं. 
वहीं, कोरोना संक्रमण लोगों दुश्मन बना हुआ है. इसकी वजह से दूसरी जगह से पानी लाने में भी महिलाओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाओं ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से दूसरों के घरों से भी महिलाएं पानी नहीं ला सकती हैं. इस समस्या को लेकर जलदाय विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को भी महिलाओं ने शिकायत की है, लेकिन शिकायत के बाद भी पेयजल की व्यवस्था नहीं हुई है.
इस कारण ग्रामीणों को मुंह मांगे दाम देकर टैंक्कर डलवाने पड़ रहे हैं। इसकाे लेकर जालोर हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई गई, मगर कोई हल नहीं निकला। इन दिनो में पेयजल की विकट समस्या होने के बावजूद जलदाय विभाग के द्वारा कस्बे सहित आस-पास की ढाणियों में पानी की सप्लाई को लेकर टैंक्करो की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं। इस वजह से ग्रामीणाें काे प्रति टैंकर 300 से 400 रुपए देकर पानी डलवाना पड़ रहा है।
वहीं, महिलाओं ने आज पेयजल समस्या को लेकर मोहल्ले में खाली बर्तन लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ नाराजगी जताई. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जलदाय विभाग के अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है.
और नया पुराने