राजपुरोहित के वास में पानी की समस्या को लेकर हुई बैठक



एक आईना भारत 

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

अगवरी राजपुरोहित के वास कई महीनों से पानी की भयंकर समस्या चल रही है नियमित पानी नहीं आने से लोग टैंकरों द्वारा पानी मंगवा रहे हैं जिसके कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वर्तमान समय में    लॉक डाउन डाउन है और लोगों का रोजगार भी बंद हो गया है प्रवासी काफी परेशान है प्रवासी बंधु आंदोलन करने पर उतारू हो गए हैं जिसके लिए कनिष्ठ अभियंता को फोन पर सूचित किया गया उन्होंने समस्या का समाधान करने के लिए शनिवार सुबह 10:00 बजे आने का क्या है भरत सिंह м राजपुरोहित ने बताया कि अगर सही समय पर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो लॉक डाउन तोड़कर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी इस मौके पर वार्ड नंबर 5 के कई लोग उपस्थित रहे
और नया पुराने