कस्बे में कोरोना की जंग जीतकर लौटे लोगों का ग्रामीणों ने किया स्वागत।


सोजत रोड़.कस्बे के छ कोरोना पॉजिटिव मरीजो के सोजत चिकित्सालय में उपचार के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शुक्रवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।
कोरोना से जंग जीतकर अपने घर सोजत रोड़ लौटे  भाट मोहल्ला निवासी रमेश कुमार भाट, श्याम लाल भाट, रवि कुमार भाट, राहुल कुमार भाट ,अरविंद राय भाट, व नाथो की प्याऊ निवासी दलाराम के घर लौटने पर ग्रामीणो  ने थाली व ताली बजा कर पुष्प वर्षा व माला पहनाकर किया स्वागत। इस दौरान रमेश भाट ने बताया कि खोडियाल माता जी की असीम कृपा से एवं धरती पर दूसरे रूप में आज के भगवान चिकित्सकों की असीम कृपा से हम लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं चिकित्सालय में घर से बेहतर सुविधा है ।
कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है । कोरोना से डरना नहीं चाहिए लक्षण दिखने पर स्वयं को जाकर अपनी जांच करवानी चाहिए ताकि आमजन को बचाया जा सके। इस दौरान डॉलर राव, नरेश कुमार, बलराम ,कमल भाई, मनोज कुमार ,कालू भाई मारू, राजू भाई सहित कई लोग मौजूद थे।
और नया पुराने