गुडाबालोतन में एटीएम बंद होने से ग्रामीण हो रहे हैं परेशान


एक आईना भारत

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

 अगवरी  के निकटवर्ती  गुडाबालोतान   में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक द्वारा संचालित एटीएम बंद होने से लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि गुडाबालोतान के अलावा दूसरा एटीएम 15 किलोमीटर दूर  आहोर  है   इस एटीएम से अगवरी दयालपुरा मादडी  गंगावास जोडा  के अलावा कई गांव के लोगों को  फायदा मिलता है लेकिन दो दिनों से यह एटीएम बंद होने के  कारण कहीं ग्राहकों को निराशा हाथ लग रही है एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ बैंक  कर्मियों की लापरवाही के कारण एटीएम 2 दिनों से बंद पड़ा है अब आखिर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए लोग जाए तो जाए कहां  इस महामारी के समय भी आवश्यक सेवा के रूप में बैंक को माना जाता है जिम्मेदारों का फर्ज नहीं बनता कि एटीएम की सेवा को सुचारू रूप से शुरू किया जाए   क्या बैंक कर्मी एटीएम को तुरंत प्रभाव से शुरू करेंगे या इसी तरह से एटीएम बंद रहेगा?   एटीएम पिछले 2 दिनों से बंद है और सरपंच प्रतिनिधि बंद एटीएम के सामने खड़े रहते हैं उसके बावजूद भी वह एटीएम की क्या समस्या है का समाधान करना अपना फर्ज नहीं समझते


 इनका कहना

 इस एटीएम में पैसे निकलवाने के लिए पिछले 2 दिनों से आ रहा हूं लेकिन हर बार यहां पर ताला लगा हुआ मिलता है इसके कारण मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ा अगर शुक्रवार तक एटीएम को सुचारू रूप से 24 घंटे के लिए शुरू नहीं किया गया तो बैंक के आगे बहुत बड़ा जन आंदोलन होगा

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
    श्री राजपुरोहित रघु सेना   प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य



 एटीएम बंद होने की मुझे जानकारी नहीं है अगर बंद है तो उसे शुरू करवाने के लिए  बैंक मैनेजर   को पाबंद करेंगे  एटीएम   एक आवश्यक सेवा है उसे शुरू रखना बहुत जरूरी है

 अचलाराम चौहान

पी.ई ई. ओ. 
 गुडाबालोतान 



 बैंक मैनेजर के नंबर मेरे पास नहीं है एटीएम  बंद है मुझे पता नहीं
 मिश्रीमल मेघवाल
सरपंच  प्रतिनिधि
गुडाबालोतान
और नया पुराने