स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड ने कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र दिया



चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत

चाकसू/ अशोक प्रजापत - चाकसू में स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सत्यनारायण चांदा एवं पत्रकार अशोक प्रजापत को साफा पहनाकर एवं स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड का कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर स्वागत करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर किट भी उपलब्ध करवाया गया। यूथ ब्रिगेड के संस्थापक अजय पुरोहित ने कहा कि हमारे संगठन ने अब तक जयपुर सहित 10 अन्य जिलों के 150 कोरोना योद्धाओं को सम्मान पत्र देकर उनका सम्मान कि जाएगा।जिससे उनको हौसला मिलता है और वह समाज सेवा का कार्य दोगुना जोश से करते हैं।  यूथ ब्रिगेड पिछले 60 दिनों से समाज सेवा के अन्य कार्य भी निरंतर कर रही हैं जिसमें मास्क बांटना हो असहाय लोगों को भोजन किट उपलब्ध करवाना  चाहे रोड पर जा रहे पैदल मजदूरों को चप्पल उपलब्ध करवाया गया। मौके पर डेयरी सचिव घनश्याम शर्मा ,यूथ ब्रिगेड के जयपुर देहात जिलाध्यक्ष अरुण तिवारी, विजय पुरोहित, समाजसेवी गणेश प्रजापत , राहुल शर्मा, अजय चतुर्वेदी सम्मान के दौरान मौजूद रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook