एक आईना भारत
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी में कोरोना के खतरे को देखते हुए गांव में पंचायत मुख्यालय से लेकर मालियों की गली से लेकर लोहारों की गली से गुजरते हुए माताजी मंदिर मेघवालों के वास से लेकर पूरे गांव में फ्लैग मार्च किया गया बंधु भाई की गली में शहजाद अली पुत्र दिलशाद अली और उनके परिवार की महिलाओं और बेटियों द्वारा पुष्प वर्षा की गई वॉरियर्स को एक एक बॉटल एनर्जी ड्रिंक दिया गया पूरे गांव में लोगों से माइक द्वारा घर में रहने की अपील की गई मास्क लगाने सैनिटाइजर से हाथ धोने एवं सामाजिक दूरी पर का पालन करने के लिए ग्रामीणों से अनुरोध किया गया क्योंकि कोरोना का बचाव ही उपचार है इस प्रकार से विभिन्न गलियों से गुजरते हुए कोरोना योद्धा पंचायत मुख्यालय पहुंचे समस्त कार्य पी.ई.ई .ओ. मनोहर सिंह बालोत के निर्देशन में हो रहा है इस मौके पर मनोहर सिंह बालोत व्याख्याता हरिसिंह बालोत रक्त कोष फाउंडेशन ब्लॉक प्रभारी आहोर भरत सिंह राजपुरोहित ग्राम विकास अधिकारी लाखाराम देवासी उपसरपंच सुरेश मीणा वरिष्ठ अध्यापक उमेश कुमार सुथार बीएलओ दुर्गाराम रोहिन बीएलओ भंवर लाल गुर्जर कनिष्ठ लिपिक सुरेंद्र सिंह रंभा जैन समाजसेवी हरीश कुमावत वार्ड पंच गोपाल धवल सोमाराम मीणा कुपाराम धवल पंचायत सहायक शेर सिंह बालोत शीला चारण रघुराज राठौड़ शारीरिक शिक्षक मनु पवार टीनू कुमारी कविता पोटर लक्ष्मी चौरसिया अर्चना नरूका मोनिका जांगिड़ रेखा कुटल एएनएम मोबिना बानो खुशाल सोलंकी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता धवल पूजा मीणा अनिता कंवर सोनी देवी मंजुला धवल सरस्वती रावल एवं कई लोग उपस्थित रहे कोरोना योद्धा ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया और सभी से सहयोग की अपील की है
Tags
agawari
ahore
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jalore
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews