सोलंकी परिवार ने 5 लाख 51 हजार भेंट किये, पहले भी गोवंश हितार्थ एम्बुलेंस, टीनशेड कर चुके है भेंट

एक आईना भारत 
सवांददाता प्रकाश इंदलिया

नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में कोरोना महामारी लाॅकडाउन के चलते 2500 पीड़ाग्रस्त गोवंश की चिकित्सा व सेवा में कमी न आयें इस हेतु महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज ने विडियो द्वारा देश के दानदाताओं हेतु एक अपील निकाली गई, इस विडियो अपील को देखते हुए अपने धन का सदुपयोग करते हुए जोधपुर निवासी डँूगरसिंह सोलंकी पुत्र ठेकेदार ब्रह्मसिंह, द्वारा गोवंश हितार्थ हेतु 5 लाख 51 हजार रू. राशि भेंट की। 
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि सोलंकी परिवार द्वारा पहले भी गो चिकित्सालय में दो पशु एम्बुलेंसे, गोवंश के छाया हेतु 18 गुणा 140 फुट का एक टीनशेड, एक सीमेन्ट की ठाण, जनहितार्थ वाटर कुलर भेंट कर चुके है। साथ ही इनका समय-समय पर अच्छा सहयोग देते रहते है।
ज्ञात रहे लाॅकडाउन में आय के 90 प्रतिशत साधन बन्द हो चुके हैं इस संकट के समय परमात्मा स्वरूप ऐसे दानदाताओं से ही यह व्यवस्था चल रही हैं।
और नया पुराने