पाँचोटा में प्रवासीयो के लिए सैम्पल



एक आईना भारत 

भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी

  अगवरी  के  निकटवर्ती पाँचोटा में चिकित्सा टीम द्वारा प्रवासीयो के सैम्पल लिए गये। जिसमें पाँचोटा,तरवाडा व प्रतापगढ के कुल 17सैम्पल लेकर जांच के लीए भैजा गया।   कुछ दिन पहले  कोरोना पॉजिटिव मिलने पर चिकित्सा टीम द्वारा   संदिग्ध व्यक्तियो के सैम्पल लिए गये।इस मौके पर डॉ मुकेश गोसाई चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, लैब टेक्नीशियन प्रकाशचन्द यादव इन्द्र कुमार शर्मा, एएनएम चन्दामीणा विक्रम सिह पायलट 108 पायलट, एजुकेट गर्ल्स संस्था के प्रभारी वाग सिंह पाँचोटा, बीएलओ हरीसिंह व जसराज पुच्छल मौजूद रहे
और नया पुराने