क्वांरेटाइन सेंटरों पर खर्च की गई राशि के भुगतान की मांग

क्वांरेटाइन सेंटरों पर खर्च की गई राशि के भुगतान की मांग

एक आईना भारत / संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

ग्राम विकास अधिकारी संघ ने जिला कलक्टर को भेजा मांग पत्र

 सिवाना :- कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं पर व्यय होने वाली राशि के संबंध में व पूर्व में ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा व्यय की गई राशि के भुगतान के संबंध में बुधवार को स्थानीय ग्राम विकास अधिकारी संघ शाखा सिवाना ने विकास अधिकारी के माध्यम से उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी व जिला कलक्टर के नाम का ज्ञापन प्रेषित किया गया। ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा ने बताया कि कोरोना माहमारी के दौरान प्रवासी व्यक्तियों के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर कोरेंनटाइन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं । जिसमे प्रवासियों के लिए बिस्तर, भोजन, पेयजल, पंखा,कूलर सहित सारी व्यवस्थाओं के लिए ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है। उनके लिए विभाग द्वारा न तो किसी प्रकार की राशि आवंटित की गई है और ना ही किसी भी स्तर से किसी प्रकार का मार्गदर्शन ग्राम पंचायतों को प्रदान किया गया है।कोविड19 में उच्चाधिकारियों के मौखिक आदेशानुसार ग्राम पंचायतों द्वारा कई व्यवस्थाए की गई है। उन तमाम व्यवस्थाओ का भुगतान भी बकाया है। कई ग्राम पंचायतों में सरपंच के चुनाव होने बाकि है। ऐसी ग्राम पंचायतों में सारी व्यवस्थाएं ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत तौर पर की गई है। जिसमें दिनों दिन बिना किसी सक्षम आदेश के बढ़ रही राशि के बकाया का भुगतान ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा किया जाना संभव नही है। ज्ञापन में मांग की गई है। कि स्थानीय पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों द्वारा अब तक व्यय की गई राशि का भुगतान यथा शीघ्र करावे। क्वांरेटाइन सेंटरों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर होने वाले व्यय का साप्ताहिक अवधि में भुगतान करवाने सहित मार्गदर्शन पारित करवाने की मांग की। इस मौके पर ग्राम विकास शाखा सिवाना अध्यक्ष गोविंदसिंह भायल, ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा, महेंद्रसिंह, कमुखान, जैसाराम सहित मौजूद थे।


और नया पुराने