.
एक आईना भारत। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवती ग्राम पंचायत डोडीयाली के पचानवा गांव में शनिवार को मनरेगा कार्य स्थल पर नाड़ी खोड़ाई के नरेगा श्रमिकों को संरपच बलाराम देवासी ने बताया की विश्व महामारी कोरोना वायरस से ना घबराए स्वयं की एवं दूसरों की रक्षा करें व वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बना ये रखने के लिए कहा गया व नरेगा कार्य स्थल व घर पर कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाकर कार्य करने की सलाह दी ।वहीं पत्रकार विक्रमसिह बालोत ने बताया की ग्राम पंचायत के सरकारी आदेशानुसार कोविड़ टीम द्वारा प्रवासी लोगों के लिए जो होम क्वारेंटाईन किया है उसका भी पुरा पालन बनाए रखने के लिए कहा गया तथा बचाव ही उपचार बताया तथा आंख,नाक, और मुँह को बार-बार छूने से बचें । भीड़ वाले स्थानों पर जाने से यथा संभव बचें । यदि कोई पिछले 15 दिनों में कोरोना वाईरस प्रभावित जिलों या राज्यो से आये है या संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं तो तुरंत बीएलओ या वार्ड पंच को सुचित करें । अगले 14 दिनों के लिए सीमित संपर्क रखें, या ओर कमरे में रहें । हाथ ना मिलाएँ - नमस्ते से काम चलाएँ । वहीं नरेगा स्थल पर 37 श्रमिक उपस्थित रहे इस अवसर पर सरपंच बलाराम देवासी, वार्ड पंच हमीरसिह बालोत, समाजसेवी लक्ष्मण सिंह बालोत,भीमसिह पचानवा,गलबाराम मेघवाल,शैलाराम भील तथा पत्रकार विक्रमसिह बालोत समेत नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे ।
Tags
ekaainabharat
gajendragehlot
gajendraprasad
jodhupur
Rajasthan
rajasthannews
themirrorindianews