सादगी पूर्वक मनाया ईदुल फितर का पर्व।


संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :-  रविवार को रात्रि में ईद का चांद दिखाई देने पर रमजान शरीफ का मुबारक व बरकतों वाला महीना रुख्सत हो गया। कस्बे सहित ग्रामीण अंचल में सोमवार को सुबह मुस्लिम समाज बन्धुओ द्वारा देशभर में चल रही कोरोना महामारी को लेकर लोकडाउन की पालना करते हुए ईदुल फितर का पर्व सादगी पूर्वक मनाया गया। मुस्लिम समाज बन्धुओ ने ईदुल फितर की नमाज अपने अपने घरों में ही अदा कर अल्लाह की बारगाह में दोनों हाथ उठाकर देश को कोरोना से मुक्त करने व देशभर में खुशहाली की दुआएं मांगी। देशभर में चल रही कोरोना महामारी को लेकर मुस्लिम समाज बन्धुओ ने ईदुल फितर का पर्व सादगी से मनाते हुए आमजन को प्रेमभाव व भाईचारे का संदेश दिया। वही सेकड़ो समाज बन्धुओ ने मुस्लिम समाज बन्धुओ को दूरभाष पर ईद के पर्व की बधाई देते हुए खुशहाली की कामनाएं की
और नया पुराने

Column Right

Facebook