बेसहारा पक्षियों के पानी के लिए परिंडे लगाए

बेसहारा पक्षियों के पानी के लिए  परिंडे लगाए

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- कोरोना वायरस में फैली महामारी से लोग घरों में कैद है। ऐसे में बेसहारा पक्षियों के पानी  के लिए सिनेर के युवाओं ने पहल करते हुए पक्षियों के पानी के लिए  परिंडे लगाए है।   वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय सिवाना के छात्रसंघ महासचिव गौतम सिंह राजपुरोहित व समाजसेवी सुरेश सिंह राजपुरोहित ने परिंडे लगाकर मानवता की एक मिशाल कायम की है। गर्मियों की शुरुआत एवं कोरोना वायरस के चलते मुकबधिर पक्षियों को पानी के लिए त्रस्त होना पड़ता हैं।युवाओं का यह कदम सराहनीय है।
और नया पुराने

Column Right

Facebook