मोरुआ गॉव के ग्रामीणो ने पेयजल की समस्या को लेकर आहोर विधायक को सौपा ज्ञापन

एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
   उम्मेदपुर ग्रामपंचायत  के  मोरुआ गॉव के ग्रामीणो ने पेयजल पानी की समस्या को लेकर रविवार को आहोर विधायक छगनसिह राजपुरोहित को सौपा ज्ञापन में बताया की मोरु गांव के वार्ड नम्बर 1 व 2 राजपूतों का मोहल्ला, मीणा का वास  में एक महीने से पीने का पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है। आम जनता को इस भयंकर गर्मी में समस्या का सामना करना पड़ रहा है   तथा बताया की उम्मेदपुर से मोरु गांव में आने वाली मेन पाइप लाइन से कई लोगो ने अवैध कनेक्शन किए हुए हैं जिसकी जॉच करवा कर जल्द अवैध कनेक्शन हटाने की मांग की  ।ग्रामीणो ने विधायक से जल्द मोरुआ गाँव में पानी की समस्या का समाधान  करवाने की मांग इस मौके पर समन्दरसिह मोरुआ ,रुघुनाथसिह ,वार्ड पंच छतरसिह मोरुआ व वार्ड पंच रतीलाल मेघवाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे ।ग्रामीणों ने बताया की कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बार बार पानी से हाथ धोना चाहिए लेकिन पीने को पानी नही मिल रहा है ।
और नया पुराने