जवाई नदी मे अवैध रूप से हो रही बजरी खनन रोकने के लिए एएसआई राजेशकुमार ने जेसीबी की सहायता से जवाई नदी में जाने वाले रास्ते पर लगाई खाई


एक आईना भारत ।आहोर
आहोर उपखण्ड के ग्रामपंचायत अगवरी के समीप से गुजर रही जवाई नदी से टैक्टर-ट्रोलियों से दिन रात हो रही अवैध रूप से बजरी खनन रोकने के लिए ग्रामीणों ने की शिकायत तो तुरंत प्रभाव से रविवार को उम्मेदपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेशकुमार व कांस्टेबल भागीरथ विश्नोई जवाई नदी के अगवरी नाके पर पहुँच कर जवाई नदी में बजरी खनन रोकने के लिए जवाई नदी में जाने वाले रास्ते में जेसीबी की सहायता से खाई खुदवाकर रास्ता को किया ब्लोक। ग्रामीणों ने बताया की अब जवाई नदी में जाने वाले रास्ते को जेसीबी द्वारा रास्ते में खाई खुदवाकर बन्द करने से अब अगवरी गाँव के पास से जहाँ रही जवाई नदी में बजरी खनन अब नहीं होगी ।  
और नया पुराने