पत्रकार गौरव राजपुरोहित पर हुआ हमला, राजपुरोहित ने कहा, सच बोलने कि चुका रहा हूँ कीमत


एक आइना भारत /अशोक राजपुरोहित 


पाली:पत्रकार गौरव राजपुरोहित जो हमेशा सच्चाई के लिए अपनी आवाज उठाते है, इसी आवाज को दबाने के मकसद से पत्रकार गौरव राजपुरोहित पर पालघर जिले के विरार शहर मे किसी अज्ञात शख्स से हमला कर दिया, पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने कहा कि, मैं पिछले दो साल से पत्रकारिता कर रहा हूँ,इस दौरान मैंने समाज कि अच्छाई और बुराई कि जानकारी अपने आर्टिकल के जरिये लोंगो तक पहुचाई मेने कुछ ऐसी खबरो को भी समाज के सामने उजागर किया जिस कारण मेरी जान खतरे में आ गई ,मेरा परिवार मुझसे पूछता था कि पत्रकारिता करने कि आखिर क्या जरूरत है, लेकिन पत्रकारिता करते हुए और समाज के सामने सच को उजागर में मुझे काफी संतुष्टि मिलती है, गौरव राजपुरोहित ने कहा कि मैने पत्रकारिता किसी पुरस्कार की उम्मीद में नहीं किया, किसी पद या पैसे के लालच में नहीं किया।मैने ये सब सिर्फ समाज के लिए किया लेकिन इतना सब करने के बाद भी हम जेसे पत्रकारो को इनाम के तौर पर सिर्फ हमले मिल रहे है, पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने इस हमले के लिए वसई - विरार मे चल रहे सेक्स रैकेट को जिम्मेदार ठहराया है, पत्रकार पर हुए इस हमले पत्रकार अशोक राजपुरोहित व कई वरिष्ठ पत्रकारो ने निंदा कि है, विरार पुलिस इस मामले कि जांच कर रही है
और नया पुराने