मुम्बई के धारावी से आए युवक को क्वारन्टाइन सेंटर भेजा



एक आईना भारत/संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित 

सिवाना :- कस्बे में आर आर टी टीम के सदस्य डा. सचिन शर्मा, व रोशनलाल माथुर को सिवाना में बाहर से आए व्यक्तियों की स्क्रिनिंग के दौरान मुम्बई के धारावी से आयें व्यक्ति  की जानकारी मिली तो टिम ने स्क्रीनिंग कर इसकी सुचना वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डां. शिवदत्त बोडा़  को दी! उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी से अनुमति लेकर स्थानीय अम्बेडकर छात्रावास में क्वाराइन्टन करवाया! ज्ञात रहे धारावी क्षैत्र में कोरोना पोजीटीव केस ज्यादा होने के कारण इस क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों को सरकारी भवन में क्वाराइन्टइन करने की व्यवस्था की गई है! आर आर टी टीम को धारावी से आये व्यक्ति की सुचना अध्यापक हाम सिंह व मीरो देवी ने फोन पर दी थी!
और नया पुराने