कोरोना कर्मवीरों को महंत ने दिया आशीर्वाद
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती गुड़ा गांव में स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर पर महंत श्री श्री 1008 योगीराज श्री सत्यम गिरी जी महाराज ने कोरोना के कर्मवीरों को साफा, दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्प वर्षा कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया । उन्होंने कहा कि पूरा प्रशासन एवं चिकित्सा टीमें कोरोना से जनता के बचाव के लिए दिन रात कार्य कर रही हैं । इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवदत्त बोड़ा, नायब तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशन लाल माथुर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सावित्री, पूर्व सरपंच चंदन सिंह राजपुरोहित, तार सिंह राजपुरोहित, पुलिसकर्मी, अध्यापकगण, आदि मौजूद थे।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
siwana