कोई टाइटल नहीं

         

समाज सेवी नरेंद्र चौधरी ने पिलाया आयुर्वेद काढ़ा

एक आईना भारत
रिपोर्ट पदमाराम

चितलवाना:- उपखंड क्षेत्र भादरूणा ग्राम पंचायत के कोरोना यौध्दाओं  को पिलाया गया आयुर्वेद काढ़ा।  नरेंद्र चौधरी ने बताया कि भादरूणा ग्राम पंचायत में कोरोना यौध्दा बनकर अपनी सेवा दे रहे कार्मिकों को आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया।भाजयुमों महामंत्री बलवंत एच सुथार ने बताया अपनी निजी फर्म विश्वकर्मा आयुर्वेद से जड़ीबूटी लाकर घर पर ही तैयार किया गया काढ़ा इस महामारी के रुप में वांरियर्स के रुप में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद काढ़ा पिलाया गया। इस मौके भामाशाह नरेंद्र चौधरी, भारतीय किसान युनियन जिला अध्यक्ष जगमालाराम सुथार प्रधानाचार्य भगवानाराम चौधरी,चिकित्सा अधिकारी डां सुनिल डारवाल,हरिश खारवाल ,  ग्राम विकास अधिकारी सुनिल बिश्नोई, पटवारी अगराराम चौधरी,किसान नेता  भगवानाराम माली हरचंद चौधरी, बाबुलाल, श्याम, मोहनलाल, गीता, भवरी, चन्दप्रकाश, हनुमान बिश्नोई प्रकाश खिलेरी हरियाली गोविन्द चौरा आदि मौजूद रहे,
और नया पुराने

Column Right

Facebook