घर घर जाकर लोगो को पिलाया आयुर्वेदिक काढ़ा



 कपिल त्रिवेदी  ।ओटवाला ग्राम पंचायत के खरल ग्राम में जागरूकता सेवा समिति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खरल के संयुक्त तत्वाधान में गांव में आयुर्वेदिक काढा बनाकर पिलाया गया । करीब 60 लीटर काढ़ा बनाया ।जिसमें दालचीनी, कालीमिर्च, नीम गिलोय, तुलसी के पत्ते, इलायची,अश्वगंधा, हल्दी, गुड, आदि सामग्री मिलाकर काढ़ा बनाया।  काढ़ा लगभग 2 हजार लोगों को पिलाया गया ।इसमें नरेगा मजदूर भील बस्ती मेघवालों की बस्ती रबारियों का वास सुथारों का बास पुरोहितों का वास,राजपूतो का वास तथा बेरो पर रहने वाले लोगों को भी घर घर जाकर आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया ।
इस दौरान ग्राम जागरूकता सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी ग्राम वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने  मुंह पर मास्क लगाए रखना साबुन से बार-बार हाथ धोना तथा बिना काम बाहर नहीं घूमने का कहा गया । ओर कहा हमें इन नियमो का पालन करके ही स्वयं को परिवार को समाज ओर गाँव को कोरोना से बचा पाएंगे।
 इस दौरान जागरूकता सेवा समिति के कार्यकर्ता राष्ट्रीय शिक्षक संघ के कार्यकर्ता तथा सभी ग्राम वासी  का सहयोग रहा जिसमें हरसन पुरोहित,कृष्णदान,अर्जुन धांधल,गणपत सिंह,महेंद्र सुथार,पारस परिहार,मदन गर्ग,ओखसिंह, देवीसिंह,भावाराम राणा,जगदीश संत,विजय सिंह,प्रकाश धांधल,कल्याण सिंह आदि मौजूद रहे ।
सेवा समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि अगले 10 दिनों तक इसी प्रकार से घर में काढ़ा  बनाकर पीना है।जिससे  हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।
ग्राम जागरूकता सेवा समिति इसके लिए सभी को काढ़ा बनाने का चूर्ण उपलब्ध करवाएगा।सेवा समिति ने सभी से इस पुण्य कार्य में सहयोग करने का आव्हान किया।
और नया पुराने