एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह
वैश्विक स्तर पर कई शक्तिशाली देशों में फैली कोरोना महामारी भारत में भी अपने पैर पसार रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और केंद्र और राज्य सरकार भी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रही है,इसी तरह सोजत तहसील के रुपावास ग्राम पंचायत के वार्ड पंच कमलेश राजपुरोहित व उनकी टीम द्वारा गांव की फूल बावड़ी पर वृक्षारोपण कर लॉक डाउन समय का सदुपयोग कर,कहां की वृक्ष प्रकृति की धरोहर है और कुछ पौधों की सेवा कर उनको बड़ा करना ही उन्होंने अपना पहला कर्तव्य मान लिया है और सभी ग्राम वासियों से अपील की अब मास्क आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर ही निकले एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और वापस घर लौटे तो साबुन से हाथ जरूर धोएं इस मौके, अरविंद सिंह,निखिल राजपुरोहित, हनुमान सिंह, शांतिलाल, सरवन सेन,राजू रावल,उपस्थित रहे
सोजत कुलदीप सिंह
वैश्विक स्तर पर कई शक्तिशाली देशों में फैली कोरोना महामारी भारत में भी अपने पैर पसार रही है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और केंद्र और राज्य सरकार भी अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभा रही है,इसी तरह सोजत तहसील के रुपावास ग्राम पंचायत के वार्ड पंच कमलेश राजपुरोहित व उनकी टीम द्वारा गांव की फूल बावड़ी पर वृक्षारोपण कर लॉक डाउन समय का सदुपयोग कर,कहां की वृक्ष प्रकृति की धरोहर है और कुछ पौधों की सेवा कर उनको बड़ा करना ही उन्होंने अपना पहला कर्तव्य मान लिया है और सभी ग्राम वासियों से अपील की अब मास्क आपकी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है इसलिए घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनकर ही निकले एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और वापस घर लौटे तो साबुन से हाथ जरूर धोएं इस मौके, अरविंद सिंह,निखिल राजपुरोहित, हनुमान सिंह, शांतिलाल, सरवन सेन,राजू रावल,उपस्थित रहे
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
sojatm pali