।
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
ग्रामीणों में आक्रोश दी अनिश्चिकालीन धरने की चेतावनी।
सिवाना।सात किमी दूर ग्राम पंचायत गोलिया सहित गुंगरोट, पिपलून, उमसर,सहित आधा दर्जन ढाणियों की लगभग सात हजार की आबादी गत एक साल से पेयजल संकट से झुंझ रही हैं।एक साल से सरकारी ट्यूबवेलो का पानी पेंदे बैठने के कारण पैदा हुई पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं।उक्त चारो गांवो व आस पास की आधा दर्जन ढाणियों में स्थित पन्द्रह जीएलआर पानी के अभाव में सूखे पड़े हैं।जिसके चलते ग्रामीण पानी के इधर उधर भटकने पर मजबूर हैं।तथा पशुओं के सामने भी पीने के पानी की समस्या खड़ी है।ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन पत्र प्रेषित कर अतिरिक्त ट्यूबवेल खुदवाने तथा तत्काल प्रभाव से टैंकरों से पेयजल आपूर्ति करवाने की मांग की।पेयजल की समय रहते व्यवस्था नही की गई तो अन्यथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।इस मौके पर सरपंच मदाराम देवासी, पूर्व उपसरपंच रूपसिंह भायल, मेजरसिह भायल ,जीतेंद्रसिंह, ईश्वर सिह,मौजूद
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News
siwana