सिरोही विधायक लोढ़ा ने सरतरा तंवरी व फुगंणी ग्राम पंचायत किया दौरा

मनरेगा कार्यो का निरक्षण का निरक्षण कर श्रमिकों से जानी उनकी समस्या  

गांवों में पेयजल के लिए टेंकर शुरू करने व मजदूरों को उचित राशि भुगतान करने के दिए निर्देश

एक आईना भारत सिरोही

हितेश कुमार रावल

कालन्द्री | शनिवार को सिरोही विधायक संयम लोढा ने सरतरा तंवरी व फुगंणी ग्राम पंचायत का दौरा किया कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी तथा तत्काल समाधान करने के दिए निर्देश ।सरतरा ग्राम पंचायत के मामावली सिलोइया वलदरा सरतरा तथा तंवरी ग्राम पंचायत के चडुआल फाचरिया व फुगंणी ग्राम पंचायत के नून फुगंणी गांव में चल रहे मनरेगा कार्यो का निरक्षण कर श्रमिकों से मुलाकात कर उनकी समस्या जानी तथा तत्काल समाधान करवाने का आश्वासन दिया ।साथ ही कम मजदूरी लोगों को मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम पंचायत कार्मिकों इस पर ध्यान देने के निर्देश दिये साथ विभिन्न गांवो में पेयजल की किल्लत को दूर करने के लिए सभी गांवों में टेंकर द्वारा पेयजल की आपूर्ति तत्काल प्रारंभ करने व सरतरा गांव में नेटवर्क नही आने पर लोगों ने ऑनलाइन राशन वितरण में समस्या आने की बात बताई तो विधायक ने ऑफलाइन राशन वितरण करने के निर्देश दिए। मौजूद लोगों ने पिछले करीब दो माह से लाक डाउन में भी  विधायक लोढ़ा के जनहित और जनसेवा में समर्पित रहने तथा जनता की हर जनसमस्या को सरकार तक प्रमुखता से रखने पर सहराना की ।विधायक लोढ़ा ने लोगों को लाक डाउन की पालना करने व सामाजिक दूरी बनाए रखने व मुंह पर मास्क पहनकर रखने की अपील की साथ ही कोरोना महामारी को लेकर जागरूक करते हुए कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश की पालना करते हुए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें ।इस दौरान ब्लाॅक अध्यक्ष किशोर पुरोहित,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर पुरोहित तंवरी,सरपंच हिम्मतराम मेघवाल, उपसरपंच थानाराम चौधरी,फुगंणी सरपंच नैनसिह,शीवलाल नून,प्रतापसिंह, रामसिंह,खेताराम माली, गिरीश देवासी,बाबुलाल मेघवाल समेत पंचायत कार्मिक व अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें ।

और नया पुराने