एक आईना भारत सिरोही
हितेश कुमार रावल
कालन्द्री | समीपवर्ती चडुआल वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस के चलते चडुआल में कई प्रवासी परिवार आये हुए है। अपना 14 दिनों का कोरेनटाइन पूरा करने के बाद फुलाराम पुरोहित प्रवीण पुरोहित व किशोर पुरोहित नारायण देवासी लक्षमण पुरोहित पार्थ पुरोहित रमेश प्रजापत मुकेश पुरोहित धनराज पुरोहित व प्रवासी युवाओं ने संगठन बनाकर गांव-गली-मोहल्ले के साथ सार्वजनिक स्थानों की सफाई का बीड़ा उठाया है। आज कुछ युवाओं ने स्वैछिक श्रमदान देकर महादेवजी मन्दिर के पास बने चबूतरे के आसपास की सफाई की है। वही कुछ युवाओं ने टीमवर्क के साथ जैनों के वास के पास श्री केरलेश्वर महादेव चबूतरे का सफाई अभियान चलाया। युवाओं ने सफाई करने के साथ गांव के प्रति भावनात्मक व आत्मीय जुड़ाव का भी परिचय दिया।
Tags
ahore
badmer
ekaainabharat
gajendraekaainabharat
jalore
Jodhpur
kalandri
mirror india news
nagour
pali
Rajasthan
Rajasthan News