फैशन


 

Breaking News

गांव की मुख्य समस्या को लेकर दिया ज्ञापन


जसवंतपूरा --सावीधर ग्राम  पंचायत मे ग्राम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौप कर बताया की गांव मे आम चौहटे व लुहारो का वास की नालिया पूरी तरह से टूट चुकी है जिसके कारण वहा के लोगो का जीना दूभर हो गया है कई तरह के विषाणु व मच्छर उतपन्न हो रहे है व गांव मे पानी की समस्या को लेकर बिना लोग पूरी तरह से परेशान है इस अवसर पर संकरसिंह देवल,  शैलेश सुथार,  घेवर पारीक, महिपालसिंह, घेवाराम सुथार, घेवाराम दर्जी, किशोर जी व कई लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं