भारत माता को पुष्प चढ़ाकर कर मनाया मातृ दिवस

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

सोजत भाजपा कार्यालय में भारत माता को पुष्प अर्पित कर मनाया गया मातृ दिवस, इस शुभ अवसर पर भाजपा परिवार सोजत द्वारा कोरोना वॉरियर्स (पुलिस मित्र) का माल्यार्पण कर वह मास्क पहनाकर स्वागत किया गया,वाकई वे सम्मान के योग्य है जो इस विकट परिस्थितियों में भी राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद भाटी ने इस उपलक्ष में संकल्प के साथ कोरोना के प्रति जागरूकता और सेवा कार्य में अग्रणी रहने की सलाह दी तथा भाजपा लॉक डाउन प्रभारी प्रफुल्ल ओझा,ने राष्ट्र मे बढ़ रही आपदा को मिलकर लड़ने का संकल्प लिया,इस दौरान मंडल अध्यक्ष नरपत राज सोलंकी,डॉ.सोहन मेवाड़ा,राकेश पवार,चंपालाल राठौड़,ललित सोलंकी,हीरालाल,महेश सोनी, सुरेंद्र परिहार, पप्सा सिलावट, सुखाराम देवासी,आदि उपस्थित रहे
Sent from my Huawei Mobile

और नया पुराने

Column Right

Facebook