भाई से प्रेरित होकर पूजा ने बनाई महापुरुषों, आदर्शों की पेंटिंग

भाई से प्रेरित होकर पूजा ने बनाई महापुरुषों, आदर्शों की पेंटिंग

एक आईना भारत/ संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना - लांकडाउन की पालना करते हुए पूजा भगवत मेघवाल ने अपने भाई बाबोसा जोगसन के बताए गए मार्गों के अनुसार महापुरुषों की पेंटिंग बनाई गई , जिसमें बाबा रामदेव,बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर,जी ज्योति बाई फुले, सावित्री बाई फुले,रमा बाई,महात्मा गांधी,भगत सिंह आदि कि पेंटिंग्स बनाई गई। पूजा भगवत मेघवाल धिरा ग्राम पंचायत में आंगनवाड़ी में आशा सहयोगिनी के पद पर हैं।ओर सामाजिक कार्यकर्ता भैराराम जोगसन ने पूजा भगवत मेघवाल को गांव समाज के प्रति ओर मानवता लिए हमेशा अच्छा करने के लिये सिख देते हैं साथ में पूजा भगवत मेघवाल ने पशु पशुओं जानवरों के भी चित्र तैयार किये हैं, पूजा मेघवाल की मेहनत बहुत ही स्पष्ठ और शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसको लेकर सभी गांव के लोग पूजा मेघवाल की मेहनत को धन्यवाद देते हैं। और सामाजिक कार्यकर्ता भेराराम मेघवाल ने भी पूजा को हौशला बढ़ाने के लिए पूरा सहयोग कर रहे हैं।
और नया पुराने