प्रवासियों के लिए शोभा चौहान बनी ताकत

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

आज सीएम गहलोत से वीसी के जरिए जिले के विधायको ने कोरोना महामारी के संबंध मे
चर्चा की, ऐसे में सोजत विधायका शोभा चौहान ने सीमा पर फंसे प्रवासियों को राजस्थान में आने की अनुमति देने सहित क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा के अलावा वंचित परिवारों को गेहूं का लाभ देने और पश्चिमी गांवों में पानी की समस्या सहित,सोजत विधानसभा में रिक्त पड़े एएनएम पदों को भरने को लेकर अवगत कराया इस मौके पर पाली विधायक ज्ञानचंद पारख,बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह जोजावर, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत,जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, उपस्थित रहे
Sent from my Huawei Mobile
और नया पुराने