एक आईना भारत सिरोही
सवांददाता हितेश रावल
सिरोही | वर्तमान में चल रही इस महामारी संकट की घड़ी मे सूरत की प्रख्यात पुरोहित थाली के मालिक दिनेश राजपुरोहित (नुन) लॉकडाउन के प्रथम दिन से जरूरतमन्दों व अभावग्रस्तों की सेवा हेतु दिन रात नेक कार्य में जुटे हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 114181 भोजन थाली किट व हजारों मास्क ,सेनेटाइजर , मजदूर श्रमिकों को टिकट एवं अन्य जरूरतों हेतु नकद , प्रवासियों हेतु 21 बसों की व्यवस्था के साथ साथ आने जाने के लिए पास बनवाने में मदद ,बीमार लोगों की मदद जैसे अतुलनीय सेवा कार्य को निर्वाह इस संकटकाल की स्थिति में किया। सूरत की अन्य सेवा भावी संस्थाओं के साथ साथ पुरोहित थाली के मालिक पुरोहित भी अपनी सेवा में हमेशा अग्रिणी रहा है । कैलाशनगर निवासी गोविंद पुरोहित ने कहा कि गर्व है हमे समाज के परोपकार स्तम्भ पर । मानव सेवा धर्म के पालन के साथ पूज्य गौमाता की सेवार्थ में भी सैदेव अग्रिणी रहते है श्री पथमेड़ा गौधाम महातीर्थ में पुरोहित थाली परिवार की सेवा निरन्तर होती रहती है । श्री गौप्रसादम हेतु भी उनके परिवार ने पौस्टिक आहार की सेवा समर्पित की है।