एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवर्ती सेदरिया बालोतान ग्रामपंचायत के सुगालिया बालोतान गांव में नरेगा कार्य स्थल पर विधिक सेवा ने दी कोरोना वायरस के तहत जानकारी देकर श्रमिकों को जागरूक किया ।नायब तहसीलदार पारसमल ने नरेगा श्रमिकों को कोरोना वायरस के लक्षण व बचाव संबंधी जानकारी दी व सामाजिक दुरी बनाये रखने के लिए कहा व मास्क लगाना जरुरी बताया ।वही विधिक सेवा के पीएलवी रमेश कुमार बेदाना मनरेगा योजना के कार्य करने वाले नरेगा श्रमिकों को श्रमिक हितों के लिए उपयोगी जानकारी प्रदान की गईं ।जिसमें भवन निर्माण, श्रमिक कल्याण, हिताधिकारी पंजीयन, श्रमिक स्वास्थ्य बीमा योजना, वही वर्तमान समय में देश में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना महामारी के बचाव एवं लाॅकड़ाउन के चलते धारा 144 का पालन करते हुए मास्क लगाकर व सामाजिक दुरी बनाने की हिदायत दी गई वहीं घर पर व नरेगा कार्य स्थल पर साबुन से हाथ साफ करके भोजन करना चाहिए व घर पर साफ सफाई का पुरा ध्यान रखना चाहिए व । नरेगा मस्टरोल की जांच करने पर 52 श्रमिक उपस्थित रहे व छाया ,पानी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामान्य बिमारीयों की दवाइयाँ भी श्रमिकों को उपलब्ध करवाई गई है इस अवसर पर नायब तहसिलद्वार पारसमल, आराई रतनलाल मीणा , पीएलवी रमेशकुमार बेदाना, सामाजिक कार्यकर्ता नारायणलाल बेदाना सहित नरेगा श्रमिक उपस्थित रहे ।