घनश्याम दास वैष्णव तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत

 घनश्याम दास वैष्णव तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :-  उपखंड  क्षेत्र के निकटवर्ती  देवन्दी गाँव के युवा पर्यावरण प्रेमी घनश्याम दास वैष्णव को सिवाना तहसील के उपाध्यक्ष मनोनीत किया गए।घनश्याम दास वैष्णव ने बताया की पर्यावरण प्रेमी युवा संगठन का मुख्य उद्देश्य पौधे लगाना,वृक्ष को बचाए रखना ओर पर्यावरण को सुरक्षित रखना हैं ।पर्यावरण प्रेमी युवा संगठन के सिवाना तहसील अध्यक्ष गजेंद्र सुथार,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक राजेंद्र सिंह राजपुरोहित,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सबलपुर ने वैष्णव के पर्यावरण प्रेमी समाज सेवी को देखते हुए सिवाना तहसील उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।इस खुशी मे परिवार सदस्यों,मित्रो ने वैष्णव को बधाईयाँ दी गई ।
और नया पुराने