चाकसू विधायक ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण



चाकसू/संवाददाता- अशोक प्रजापत

चाकसू/अशोक प्रजापत-  चाकसू पंचायत समिति के कई गांवों मनरेगा के कार्य चल करें रविवार को गांव छान्देल कलां व थूणी रामलक्ष्मण पुरा में चल रहे मनरेगा कार्य के दौरान मौके पर चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी व पंचायत समिति विकास अधिकारी बृजेंद्र सिंह धाकड़ ने कार्य का जायजा लेते हुए सभी श्रमिकों को समस्या के बारे में पूछा और साथ ही कहा कि सभी श्रमिकों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए मटके व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था जल्दी करवाई जाए। छान्देल के मनरेगा श्रमिकों ने दस साल बाद मनरेगा कार्य चलाने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। वहां मौके पर मेट रामू गुर्जर ने बताया कि 97 श्रमिक उपस्थित रहे। सभी श्रमिक मुंह पर मास्क व लगातार प्रत्येक एक घंटे में हाथों को बार-बार सैनिटाइजर करते हैं
और नया पुराने