एक आईना भारत ।उम्मेदपुर
उम्मेदपुर के निकटवर्ती आशापुरा माताजी मन्दिर संस्थान समस्त बालोत पट्टा अभयधाम बेदाना में रविवार सुबह षष्ठी ध्वजा चढ़ाई व वार्षिकोत्सव मनाया ।
आशापुरा संस्थान के अध्यक्ष दशरथसिंह बालोत सेदरिया बालोतान ने बताया की हर वर्ष की तरह षष्टमी बार भी यह कार्यक्रम किया गया है लेकिन इस वर्ष कोरोना विश्व महामारी को देखते हुए लॉक डाउन एवं 144 की धारा की पालना करते हुए सोशल डिस्टेंस को ध्यान रखकर मन्दिर के तीनों शिखरों के ध्वजा के लाभार्थी अर्जुनसिंह बालोत मालपुरा, विक्रमसिंह बालोत पचानवा,मदनसिंह बालोत बेदाना ने शिखर पर ध्वजा चढ़ाई, वार्षिकोत्सव पर हवन व महाआरती भी की तथा आशापुरा माता, रामदरबार, राधेकृष्ण की महाआरती भी की, हवन यज्ञ के लाभार्थी रतनसिंह बालोत बेदाना व महाआरती के लाभार्थी पूर्व उप प्रधान पृथ्वीसिंह मण्डलावत भवरानी ,भोपालसिंह बालोत बेदाना, छैलसिंह बालोत मोरु ने चढ़ावा का लाभ लिया वही समारोह कार्यक्रम में उपस्थित भक्त जनो को प्रसाद कराया गया वही संस्थान के अध्यक्ष दशरथसिह बालोत ने मन्दिर में किए गये कार्य की योजना पर चर्चा की तथा वही संस्थान के कोषाध्यक्ष अचलसिंह बेदाना ने वर्ष भर का लेखा-जोखा उपस्थित सदस्यों को समक्ष रखा इस मौके पर जवाई कमाण्ड संगम अध्यक्ष अजयपालसिंह बालोत बेदाना, गुलाबसिंह बालोत मालपुरा , अध्यक्ष रतनसिंह बालोत मालपुरा , शम्भुसिंह बालोत आलावा,भवानीसिंह बालोत बेदाना, मुलसिंह बालोत बेदाना, व्यख्याता अचलसिंह बालोत,सरस डेयरी के अध्यक्ष विक्रमसिह बालोत पचानवा सहित कई श्रद्धालु मौजुद थे ।